आज फिर नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर की कार्यवाई
राजगढ़ जिले मे नकली दूध, मिलावटी मावा पनीर को लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार कार्यवाई की जा रही , जिले मे आज फिर नकली दुध बनाने की फैक्ट्री पकड़ाई, जो जिले के मऊ गांव में बना एक मकान में चल रही थी नकली दूध बनाने की फैक्ट्री, पुलिस व प्रशासन ने की कार्यवाई दो आरोपी मौके से गिरफ्त में पूछ ताछ जारी है।
2,187 Total Views