5 वर्ष की माही 25-30 फिट गहरे बोरवेल में गिरी
प्रशासन अमला पहुंचा मौके पर,माही को निकालने का प्रयास किया जा रहा
नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा भी मौके पर पहुंचे
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपल्या रसोड़ा में 5 साल की एक मासूम बच्ची बोरवेल के गड्ढे में गिर गई, बच्ची के गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बच्ची को बचाने के लिए प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। घटना जिले के बोडा थाना अंतर्गत आने वाले पीपल्या-रसोड़ा गांव की है जहां एक खेत में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में ये बच्ची गिरी है। बोरवेल में 25-30 फीट पर फंसी है माही
जानकारी के अनुसार पटाडिया गांव में रहने वाली माही पिता रवि भिलाला अपने मामा इंदर सिंह के घर आई हुई थी और यहीं से वह इंदर सिंह के साथ खेत पर घूम रही थी। उसी दौरान वो खेलते खेलते अचानक खेत में ही बने बोरवेल में वह गिर गई। घटना मंगलवार शाम 5 बजे के लगभग की बताई जा रही, मामा ने जैसे ही बोरवेल में फंसी माही को देखा तो उनके होश उड़ गए वो तुरंत भागकर गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को बताया । ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया। लेकिन 25 से 30 फीट नीचे वह जा चुकी थी जिसके कारण वह बाहर नहीं आ सकी। देर शाम तक पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई, और बालिका को बाहर निकलने के प्रयास किए जा रहे है,
पीपल्या-रसोड़ा की घटना के संबंध में एसपी धर्मराज सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया की
एसडीईआरएफ की टीम भोपाल व राजगढ़ से रवाना हो गई है। मौके पर एसएचओ, थाना स्टाफ पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हिताची मशीन, जेसीबी मशीन का इंतजाम करने को कहा है। इमरजेंसी में उपयाेगी सर्च लाइट, अस्पताल से ऑक्सीजन के भी इंतजाम कर रहे हैं। हम रात में ही अधिकतम ऑपरेशन करने की कौशिश कर रहे हैं। मौके पर मैं 10 मिनट में पहुंच रहा हूं और कलेक्टर साहब भी पहुंच रहे हैं।
3,397 Total Views