3 नए कानून को लेकर नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी श्री चौहान और एसडीएम ने प्रकाश डाला
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना परिसर में नए कानून को लेकर एक भव्य आयोजन किया गया जिसमें तीन नए कानून लागू हुए हैं जिसके चलते थाना नरसिंहगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण , वरिष्ठ नागरिक जन , महिलाएं आदि को नए कानून के संबंध में जागरूक किया गया और लोगों को बताया कि नए कानून के माध्यम से लोगों को जल्दी न्याय मिलेगा कैसे जीरो एफ आई आर होगी कैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से एफ आई आर होगी महिला संबंधी अपराधों में महिला पुलिस अधिकारी घर पर ही जाकर एफ आई आर कर सकती है कौन से अपराध की धाराएं को कम किया गया है कौन सी नई धाराएं जोड़ी गई है सामुदायिक दंड का भी प्रावधान है वीडियोग्राफी आदि के महत्व को बताया गया है और अन्य कहीं ऐसी बातें थाना प्रभारी द्वारा नए कानून के संबंध में जनता को बताई गई , जनता द्वारा भी कई प्रकार के प्रश्न किए गए जिनका जवाब थाना प्रभारी द्वारा अच्छे से दिया गया बताया गया कि किस प्रकार से आप नए कानून का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधि , पत्रकारगण नागरीकगण , महिलाए सहित नरसिंहगढ़ एसडीएम , थाना प्रभारी उपस्थित रहे।