शासकीय योजनाओं का लाभ लेने वाले आकाश छैइया का मामला पहुंचा एसडीएम के पास
एसडीएम ने तत्काल जाँच के निर्देश दिये प्रभारी सीएमओ को
ब्यावरा।। राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में सत्तारूढ दल का एक छुटभैया नेता अपनी घटिया राजनीति से सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। शासन के नियम और बीपीएल राशन कार्ड के मापदंडों को ताक में रखते हुए वार्ड क्रमांक 3 भंवरगंज निवासी आकाश छैइया पिता संतोष छैइया आकाश इलेक्ट्रिकल्स शासन को गुमराह कर गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन कर खाद्यान्न पर्ची एवं बीपीएल राशन कार्ड धारक आकाश छैइया गरीबों का निवाला छीन रहा है। इस मामले को लेकर राजधानी भोपाल से प्रकाशित दैनिक खुलासा हर अपराध का समाचार पत्र ने जब उक्त खबर रविवार 3 सितंबर 2023 को प्रमुखता से प्रकाशित की थी,उसके बाद उक्त मामले की शिकायत डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम ब्यावरा श्रीमती मोहिनी शर्मा के पास पहुंची, जहाँ एसडीएम ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए संबंधित नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ को तत्काल जांच के निर्देश दिए, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला उक्त हितग्राही मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की खाद्यान्न पर्ची और बीपीएल राशन से शासकीय खाद्यान्न का भरपूर लाभ लेने में कोई कसर नही छोड़ रहा है, तो वही उक्त एक दुकान का 16000 हजार रुपए किराया देने वाला कैसे गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन कर रहा,जाँच का विषय? अब देखना यह होगा की इस मामले को लेकर अधिकारी किया कार्यवाई करते है।