12 वर्ष पुराने फरार लम्बित स्थाई वारंटी अजमेर से गिरफ्तार,सिटी थाना ब्यावरा पुलिस को मिली सफलता
ब्यावरा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं एएसपी मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर पुलिस प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह मीना द्वारा विश्वसनीय मुखविर सूचना पर रवाना होकर जेएमएफसी न्यायालय ब्यावरा के प्रकरण नम्बर 565/2011 धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884 व 120 बी के फरार स्थाई वारंटी ज्ञानचंद पिता ओमजी आगीबाल उम्र 42 साल निवासी बापू बाजार विजयनगर जिला अजमेर राजस्थान को मुरलीधर छैल बिहारी की दुकान के बाहर अजमेर से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय ब्यावरा में पेश किया गया एवं न्यायालय ब्यावरा के प्रकरण क्रमांक 160/2017 धारा 279, 337, 338 आईपीसी 3/181,146/196, 5/180 एमबीएक्ट के फरार स्थाई वारंटी प्रकाश पिता सरदार भील निवासी महाराजपुरा थाना मनोहर थाना जिला झालावाड़ का केंद्रीय जेल कोटा में निरुद्ध होने से केंद्रीय जेल कोटा से जानकारी प्राप्त कर तामिल कराया गया। इसके पूर्व प्रधान आरक्षक श्री मीना एक कोटा एव एक अजमेर के वारंटी को गिरफ्तार कर तामिल करा चुके हैं। इसमें थाना प्रभारी ब्यावरा श्री राठौर, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह मीना थाना ब्यावरा शहर, आरक्षक अमिताभ सिंह थाना विजयनगर अजमेर का विशेष योगदान रहा है।