वे अपने पीछे नाती पोतो से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।
राजगढ़ जिले के सुठालिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरेड के 110 वर्षीय वयोवृद्ध पटेल रोडूलाल लोधा का आज 21 नवंबर 2023 मंगलवार को देवलोक गमन हो गया। स्वर्गीय रोडूलाल लोधा के पार्थिव शरीर को विमान में बैठाकर हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल होकर नम आंखों से भावभीनी विदाई दी, स्व.श्री पटेल समाजसेवी, मिलनसार, हंसमुख एवं धार्मिक प्रवृत्ति के धनी थे, उन्होंने जो कह दिया वह पत्थर की लकीर होता था आखिर समय तक अनगिनत लोगों के कार्य करते रहे उनकी लोकप्रिय एवं निष्पक्षता को ग्रामीणजन कभी नहीं भूल पाएगे। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चारों ओर सराहना की जाती थी, वे अपने पीछे नाती पोतो से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। ग्रामीणजनों, नागरिकों एवं वॉइस ऑफ़ मीडिया के जिलाध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, अमृतात्मा को अपने श्रीचरणों में और शोकाकुल परिवार को दुख की घड़ी में असीम धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की लोगों ने।
6,376 Total Views