Rajgarh Khulasa M.P.- 101 कन्याओं के निशुल्क विवाह के लिए माता वैष्णो ने दी थी प्रेरणा – बंटी अग्रवाल

कन्याओं के निशुल्क विवाह के लिए माता वैष्णो ने दी थी प्रेरणा

आप सब के सहयोग से सफल होगा आयोजन

ब्यावरा। जब सन् 1998 में सुठालिया में मां वैष्णो देवी की झांकी बनाई थी, उसके बाद माता ने वहां पर मंदिर बनाने की प्रेरणा दी और मंदिर बनने के बाद माता ने कन्याओं के विवाह के लिए प्रेरणा दी, तभी से हर साल 9 कन्याओं का विवाह का आयोजन मां सुंदर माई माता वैष्णो देवी परिसर पर आयोजित किया जाता रहा है। गत वर्ष 51 कन्याओं का विवाह सुठालिया नगर में हुआ, इस वर्ष माता की ही प्रेरणा से 101 कन्याओं का विवाह आगामी 2 अप्रैल को शहर ब्यावरा में आयोजित होगा। यह बात मां सुंदर मई वैष्णो देवी मंदिर के संचालक व जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल बंटी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। श्री अग्रवाल ने बताया कि अब तक माता की प्रेरणा से गत 14 वर्षों मैं 386 कन्याओं का विवाह कर कन्यादान कर चुके एवं माता के प्रेरणा से आयोजन भविष्य में जारी रहेगा श्री अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 101 कन्याओं के विवाह के लिए 251 लोगों के आवेदन आए थे, इसमें से समिति के गाइडलाइन के बाद बच्चे नामों के लिए 3 फरवरी को सुठालिया में माता मंदिर पर निष्पक्ष तरीके से पर्चियां डाली गई थी व कन्याओं का चयन किया गया था। उन्होंने बताया कि आगामी 2 अप्रैल को होने वाले 15 वे आयोजन में 101 घोड़ों पर सवार होकर दूल्हे निकलेंगे बीड़ मंदिर के पास कार्यक्रम स्थल पर एक साथ 101 तोरण लगाए जाएंगे। रात्रि में सांस्कृतिक प्रोग्राम होने के बाद कन्याओं के फेरे का कार्यक्रम होगा। देर रात्रि में विदाई का कार्यक्रम होगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि 2 दिवसीय इस कार्यक्रम में 1 दिन पहले सुबह अग्रवाल धर्मशाला से माता पूजन के लिए सामूहिक जुलूस निकालकर माता जी से सामूहिक प्रार्थना की जाएगी। भगवान गणेश को निमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद 1 अप्रैल को ही शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। सुबह 10 बजे शहर के मंडी प्रांगण से जुलूस प्रारंभ होकर अंजनी लाल मंदिर के पास बीड़ मंदिर के समीप कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री दिलीप बंसल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवि अमरगढ़ वाला, पार्षद प्रतिनिधि रवि बड़ौने, युवा अग्रवाल समाज अध्यक्ष रितेश नापानेरा, पार्षद आकाश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मनीष मित्तल सहित कई वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search