Rajgarh Khulasa M.P.- 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजन 2 अप्रेल को

101 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजन 2 अप्रेल को


शहरवासी अपनी जिम्मेदारी निभाकर सफल बनाएगें आयोजन, सर्व सम्मति से लिया निर्णय

राजगढ़।। एक कन्यादान एक सौ अश्वमेघ यज्ञ के समान होता है और शहर में आगामी 2 अप्रेल को 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन होने जा रहा है इस पुनित कार्य में पुण्य लाभ कमाने से कोई वंचित नहीं रहे इसमें सभी की आहूति डले सभी का सहयोग मिले, इसके चलते बैठक में उपस्थित सभी ने प्रण किया कि अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इसे सफल बनाया जाएगा किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी अब ये शहर का आयोजन है। मंगलवार की रात को शहर के सुदंरमयी जानकी सिटी परिसर में हुई शहर के प्रमुख लोगों की एक बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया। ब्यावरा शहर में आगामी 2 अप्रेल को सुठालिया की सुंदरमयी मां वैष्णोदेवी मंदिर समिति के द्वारा जिला अग्रवाल महासभा के मार्गदर्शन में होने वाले 101 कन्याओं के निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व विधायक नारायणसिंह पंवार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिलबर यादव, नपाध्यक्ष प्रतिनिधी पवन कुशवाह ब्यावरा , सुठालिया नप अध्यक्ष प्रतिनिधी गिरिराज लोधी नपा उपाध्यक्ष अतुल जगताप सुंदरमयी वैष्णोदेवी मंदिर से संचालक महेश अग्रवाल बंटी सहित धर्माचार्य गण व शहर के गणमान्य नागरिक गण, धार्मिक संस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारी गण, पार्षद गण सहित व्यापारी गण व अग्रवाल समाज के पदाधिकारी सहित सुठालिया से भी बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विनोद नागर ने किया। सबसे पहले बैठक की भूमिका बताते हुए आयोजन के प्रमुख महेश अग्रवाल बंटी सुठालिया ने बताया कि 1 अप्रेल व दो अप्रेल दो दिन का आयोजन रखा गया है जिसमें एक अप्रेल को सुबह दस बजे अग्रवाल धर्मशाला से मातापूजन के लिए मातामंड तक जाकर पुन: अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचना व एक अप्रेल को ही रात को कार्यक्रम स्थल पर भजन संध्या का आयोजन होगा। साथ ही दो अप्रेल को 101 घोड़ो पर दुल्हों की एक साथ बारात निकलेगी एवं हजारों लोगों का भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए अंजनीलाल मंदिर अध्यक्ष गोविंद बड़ोने ने कहा कि शहर के लिए ये भव्य आयोजन होने जा रहा है अब ये आयोजन अग्रवाल समाज का न होकर पूरे शहर का हो गया है इस कारण इसकी सफलता के लिए हमें पूरी जिम्मेदारी से प्रयास करना होगें। बैठक में सर्व सम्मति से एक ही दिन में पूरे नगर में कार्ड वितरण किए जाने की चर्चा करते हुए योजना बनाई गई। वहीं मां वैष्णोदेवी मंदिर से प्रांरभ होने वाले विशाल चल समारोह को व्यवस्थित करने के लिए उसकी जगह बदलते हुए उसे मंडी प्रांगण में किए जाने पर विचार किया गया। बताया जा रहा है कि विशाल चल समारोह में 101 घोड़ो के साथ नासिक से 51 डोल ताशों की पार्टी,नाचने वाले उंट व घोड़े की पार्टी, महाराष्ट से आदिवासियों की नृत्य टीम एवं जुलूस के आगे आगे रांगोली बनाने वाले चलेगें। कार्यक्रम स्थल पर हजारों लोगों को भोजन प्रसादी के लिए व्यवस्थित वितरण व्यवस्था की टीम के चयन पर सभी ने जोर दिया। साथ ही विशाल चल समारोह के स्वागत पर भी चर्चा की गई। बैठक में चर्चा हुई कि समय समय पर आयोजन समिति व शहर के प्रमुख लोगों के साथ बैठक करते हुए आयोजन की टीम बनाई जाए।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhopal mp khulasa//पत्रकार पर कटारा हिल्स पुलिस ने किया फर्जी मामला दर्ज, पत्रकारों ने थाने में दिया धरना,TI को सस्पेंड करने की मांग, मामला सीएम मोहन यादव तक पहुंचा

पत्रकार पर कटारा हिल्स पुलिस ने किया फर्जी मामला दर्ज, पत्रकारों ने

Loading

Search