06 दिन बंद रहेगी मंडी
ब्यावरा। स्थानीय कृषि उपज मंडी में उपज का नीलामी कार्य 6 दिन के लिए बंद रहेगा। मंडी सचिव ने बताया कि 29 मार्च 23 को महाअष्टमी, 30 को रामनवमी, 31 व 1 अप्रैल को बैंको की वार्षिक लेखा बंदी, 2 को रविवार और 3 अप्रैल सोमवार सप्ताहिक अवकाश होने के कारण मंडी का अवकाश रहेगा। इस दौरान किसानों की उपज का नीलामी कार्य नहीं किया जाएगा। अवकाश के दौरान किसानों से उपज नहीं लाने की अपील मंडी सचिव द्वारा की गई है।
1,549 Total Views