हनुमान जन्मोत्सव पर हिंदू उत्सव समिति के तत्वधान में निकाला गया विशाल चल समारोह
हजारों लोग हुए चल समारोह में शामिल
ब्यावरा।। राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू उत्सव समिति के तत्वधान में बड़े धूमधाम के साथ विशाल और भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया इस चल समारोह में हजारों भक्त शामिल हुए युवा डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल समारोह में चल रहे थे वही चल समारोह का सैकड़ों स्थानों पर पुष्प वर्षा कर नागरिक गणों ने स्वागत किया आपको बता दें कि चल समारोह शहर के ठाकुर और स्थित छोटे अंजनीलाल हनुमान मंदिर ढकोरा रोड से शुरू हुआ जो नगर के सुठालिया रोड होते हुए पूरे नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरा चल समारोह में आकर्षित झांकी भी सजाई गई चल समारोह का अंजनीलाल मंदिर पर समापन किया गया वही सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठ के साथ महाआरती के साथ समापन किया। नगर के हनुमान मंदिरो मे प्रसादी के साथ माँ कालीमाता मंदिर पर कन्यों, महिलाओं को भोजन प्रसादी वितरित की गई।
1,872 Total Views