स्थैतिक निगरानी दल SST का श्री शुक्ला ने किया औचक निरीक्षण
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में स्थैतिक निगरानी दल यानी SST क्रमांक 1 हाईवे मिड ट्वीट इंदौर रोड पर प्रेषक महोदय श्री शुक्ला के द्वारा औचक निरीक्षण समय रात्रि 10:00 बजे किया गया, औचक निरीक्षण के दौरान 1 नवंबर 2023 को अनुपस्थित मिलने के कारण गगन बोरिया पटवारी सारंगपुर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम सारंगपुर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है रिटर्निंग ऑफिसर सारंगपुर संजय उपाध्याय की अनुशंसा, जिला राजगढ़ निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारंगपुर शाकिर अली कुरैशी सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका सारंगपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी संदर्भ में कलेक्टर ने श्याम बाबू कारपेंटर रोजगार सहायक बावल्दा ग्राम पंचायत की संविदा समाप्त करते हुए पद से पृथक करने हेतु निर्देशित किया।
2,792 Total Views