सीएम राईस स्कूल को दो पाली में करने को लेकर विधायक दांगी ने जिलाधीश को लिखा पत्र
राजगढ़ जिले की विधानसभा ब्यावरा नगर में सीएम राईस स्कूल जो कि वर्तमान में उत्कृष्ठ विद्यालय गुल्तानपुरा में संचालित है। बच्चो व आम नागरिकों द्वारा सीएम राईस स्कूल को दो पाली (शिफ्ट) में करने हेतु विधायक श्री दांगी ने जिलाधीश को पत्र लिखा है। जिससे बच्चो को बेहतर शिक्षा व जिन बच्चो को नवीन एडमिशन की आवश्यकता है। उन्हें आसानी से स्कूल में एडमिशन मिल जायेगा। स्कूल दो पाली (शिफ्ट) में करने हेतु संबधित अधिकारी को निर्देशित करने को भी कहा है
3,454 Total Views