सीएमएचओ कार्यालय से बड़ी चूक का मामला सामने आया है, मामला बना गले की हड्डी
राजगढ़ कलेक्टर कार्यालय के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावर में पदस्थ दो महिला कर्मचारियों पर जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर सीएमएचओ ने कार्यवाही करते हुए एक महिला कर्मचारी की वेतन वृद्धि रोक दी, वही दूसरी महिला कर्मचारी की अनुबंध सेवा समाप्त कर दी गई, उक्त दोनों महिला कर्मचारी 26 मार्च 2024 को राजगढ़ जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंची जहा उनके द्वारा आवेदन दिया गया उनका कहना है कि उक्त घटना के समय हमारी ड्यूटी नहीं थी उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग की।
जांच टीम ने कई ऐसा तो नहीं अधिकारियों को भ्रमित कर दिया हो
राजगढ़ जिले के कुरावर प्रा. स्वा. केंद्र का मामला
निर्दोष महिला कर्मचारीयों पर कार्यवाही, मुख्य दोषी महिला को बचाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा जिसके चलते दोनो महिला कर्मचारियों पर कार्यवाही कर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा हो, कई ऐसा तो नहीं कि जिला स्वास्थ विभाग राजगढ़ के द्वारा निर्दोष महिला कर्मचारियों पर कार्यवाही कर दोषियों को बचाने का प्रयास तो नही किया जा रहा। जांच टीम जब संदेह के घेरे में आ जाए तो फिर भरोसा किस पर किया जा सकता है, ऐसा ही मामला कुरावर क्षेत्र के प्रा.स्वा.केंद्र का सामने आया जिसमें विनीता पांडे और आरती अहिरवार स्वास्थ्य कर्मी को दोषी मानते हुए, एक की सेवा समाप्त कर दी तो दूसरे की वेतन वृद्धि रोक दी गई जबकि शिकायतकर्ता मुन्नालाल का कहना था कि यह दोनों महिलाएं निर्दोष है मैंने इनकी शिकायत नहीं की है मैंने तो मालती सेन की शिकायत की थी लेकिन उस पर कार्यवाही नहीं करते हुए इन दोनों महिला कर्मचारी पर कार्यवाही कर दी गई, जबकि जांच टीम ने भी मालती सेन का बचाव करते हुए उस समय जिनकी ड्यूटी ही नहीं थी उनको दोषी मानकर जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौप दी।
क्या था मामला
कुछ महीनों पहले मुन्नालाल निवासी नाईहैडी थाना क्षेत्र कुरावर तहसील नरसिंहगढ़ निवासी ने वरिष्ठ कार्यालय में शिकायत कर यह बताया था कि उसकी प्रसूता बहू की डिलेवरी नर्स मालती सेन के द्वारा कराई गई जिसने 2500 रुपए की मांग की, जिसका खामियाजा मेरी बहू को भुगतना पड़ा डिलेवरी तो स्वास्थ्य विभाग केंद्र कुरावर में हो गई लेकिन अचानक बहू की तबीयत बिगड़ी और उसे भोपाल रेफर कर दिया जो भोपाल अस्पताल में भर्ती रही, भोपाल के डॉक्टर द्वारा बताया गया की डिलेवरी में लापरवाही की गई होगी जिसके कारण यह परेशानी आई, लेकिन जिस मुन्नालाल ने मालती सेन की शिकायत की थी, उस शिकायत का निराकरण नहीं करते हुए अधिकारियों ने अन्य स्टाफ नर्स ड्यूटी समय मौजूद नहीं थी उन पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए एक की वेतन वृद्धि रोक दी तो दूसरे की सेवा ही समाप्त कर दी।
सीएमएचओ उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करेगी या फिर मामले को ऐसे ही रफा दफा कर दिया जाएगा। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
दो महिला कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई उनकी जानकारी इस प्रकार
विनीता पांडे
आरती अहिरवार
शिकायत करता मुन्नालाल
10,117 Total Views