सिटी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर आरोपी को हिरासत में लेकर एक सोने का पेंडल एवं कपड़े सहित कुल कीमती 30,000 रुपए का मशरूका किया जप्त

ब्यावरा।। पुलिस उप महानिरीक्षक / जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ मनकामना प्रसाद, एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में जिले में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
23 फरवरी 2023 की दरमियानी रात को फरियादी फनीराज मूदडा पिता श्रीकिशन निवासी होण्डा शोरूम के पास ब्यावरा के मकान से किसी अज्ञात चोर द्वारा मंदिर में रखे पित्रदेव के सोने का पेंडल एवं नए कपड़े चोरी कर लिए थे।
फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान आज दिनांक 14 मार्च 2023 को मुखबिर सूचना व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपी जितेंद्र सोंधिया उम्र 28 साल निवासी श्यामपुर, थाना मक्सूदनगढ़, जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया व आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ सोने का पेंडल कीमती 25,000 रुपए व नए कपड़े कीमती 5000 रुपए के पेश करने पर जप्त किए गए बाद आरोपी को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया आरोपी से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा राजपाल सिंह राठौर, उप निरीक्षक काशीराम मीणा, सउनि. नाथूराम केरकेट्टा, उनि. रजनेश सिरोठिया, प्रआर. शैलेन्द्र सिंह, आर. चन्दन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
1,028 Total Views