सिटी थाना ब्यावरा में हुई शांति की बैठक आयोजित
एसडीएम,एसडीओपी सहित जनप्रतिनिधियों ने तय की रणनीति
लॉ एण्ड आर्डर की स्थिति बनाए रखने आगामी त्योहारों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित होंगी
ब्यावरा । राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर में सद्भाव कायम रखते हुए लॉ एण्ड आर्डर की स्थिति बनाए रखने एसडीएम, एसडीओपी सहित जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आगामी त्योहारों को लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने सिटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की। जिसमें नपा प्रबंधन, विद्युत विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश किया गया।
आगामी पर्व गणेश स्थापना का 10 दिवसीय पर्व, अनंत चतुर्दशी, डोल ग्यारस एवं मिलादुन्नवी पर्व के दौरान नगर की शांति व्यवस्था कायम रखते हुए सभी धार्मिक पर्व परम्परागत हर्ष उल्लास के साथ मनाने एवं त्योहारों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था सहित ट्रॉफिक व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था के साथ विद्युत आपूर्ति को निर्बाध जारी रखने के लिए शांति समिति की बैठक में एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा, एसडीओपी श्रीमति नेहा गौर, तहसीलदार, सिटी थाना प्रभारी निलेश अवस्थी, देहात थाना प्रभारी मुकेश गौड़, नपा प्रबंधन की और से उपयंत्री रुपेश नेताम, विद्युत मंडल एई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर आगामी त्योहारों पर जुलूस आदि की पूर्व सूचना के साथ विधिवत परमिशन लेने सहित पर्व के आयोजनों के दौरान नगर में साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था आदि इंतजामों के निर्देश दिए गए।
शांति समिति की बैठक में आगामी पर्वों को लेकर नगर की शांति व्यवस्था स्थापित रख त्योहार परम्परागत रूप से सद्भाव के साथ मनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज प्रमुखों से भी सुझाव लिए गए। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिलबर यादव, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष प्रिंस छाबड़ा, कपिल शिवहरे, सदर इकबाल हुसैन, मस्जिद सदर समीर खान, मोती मस्जिद सदर अन्नू गौरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
1,896 Total Views