सिंदुरिया में कटे हुए गेहूं के खेत में लगी आग , मोके पर पहुंची फायर बिग्रेड
अज्ञात कारणों के चलते गेहूं के कुंदे मे लगी आग
राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंदुरिया के किसान रमेश यादव के खेत में कटे हुए गेहूं में लगी भीषण आग फसल जलकर हुई खाक मोके पर पहुंची ब्यावरा दमकल वाहन , फायर फाईटर रविन्द्र लोधा ने आग पर पाया काबू , साथ में दमकल वाहन चालक बाबू खान मौजूद रहे।
2,429 Total Views