सारंगपुर में ईविएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन
राजगढ़ जिले की विधानसभा सीट 164 में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सारंगपुर क्षेत्र में मतदान केंद्रों के लिए भेजी गई ईवीएम मशीन, प्राप्त ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन RO स्तर पर प्रेक्षक सुनील अंचीपका की उपस्थिति में करागाया जिसमे सारंगपुर रिटर्निग ऑफिसर संजय उपाध्याय सहित वि.स. 164 सारंगपुर से अभ्यर्थियों की उपस्थिति में किया गया।
1,376 Total Views