सारंगपुर पुलिस ने पटाखा के अवैध भंडारण कर नियमों का उल्लंघन करने पर की कार्यवाही
पटाखा कीमती 30,814/- रुपए का जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
राजगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज सिंह मीना के द्वारा अवैध पटाखे भंडारण करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशत किया गया
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारंगपुर निरीक्षक शिवराज सिंह के द्वारा मुखबीर तंत्र को मजबूत किया
अवैध पटाखे रखने की मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.11.23 सूचना के आधार पर आकोदिया रोड रानी रूपमती के पास सारंगपुर में हसन अली उम्र 70 वर्ष निवासी सारंगपुर के गोदाम की तलाशी ली गई जिससे तीन कार्टून में पटाखे पाए गए । मौके पर फटाका रखने की अनुमति एवं लाइसेंस चाहा गया जो न होने से उक्त माल को जप्त किया गया अवैध पटाखे कीमती लगभग 30814 रुपए का होना पाया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 4/9 (ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
1,901 Total Views