Tuesday, 21 March, 2023

Rajgarh Khulasa M.P.- समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता को लेकर सेमिनार का आयोजन

समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता को लेकर सेमिनार का आयोजन

दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी ने किया

राजगढ़।। राजगढ़ जिले में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन मे समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का शुभारंभ पुलिस नियंत्रण कक्ष मे किया गया। सेमिनार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया, इस अवसर पर डी पी ओ आलोक श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक अजाक दिनेश कुमार शर्मा , एस डी ओ पी नरसिंहगढ़ उपेन्द्र भाटी, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चन्द्र पटेल एवं विभिन्न थाना क्षेत्र से आये विवेचक उपस्थित रहे। साथ ही सेमिनार मे विवेचना मे वैज्ञानिक साक्ष्य की आवश्यकता, मेडिगोलीगल साक्ष्य की न्यायालय मे गृहता एवं सजायाबी मे महत्व, डी एन ए परीक्षण की प्रक्रिया एवं वैधानिक प्रावधान, गंभीर अपराधों की केस स्टडी, पोस्ट मार्टम के संबंध मे व्याख्यान पर डॉक्टर पी के जैन ने उदबोधन के दौरान बताया। किस प्रकार रिपोर्ट को विवेचना, साक्ष्य एवं साक्षी , जप्ति, गिरफ्तारी तथा चालान एवं स्कूटनी, विवेचना मे बारिकिया, प्रथम सूचना रिपोर्ट, सहित चालान डायरी स्कूटनी की आवश्यकता एवं उपयोगिता, खात्मा /खारजी न्यायालय में प्रस्तुत करना, धाराओं में बदलाव प्रस्ताव विषय पर डी पी ओ आलोक श्रीवास्तव ने जानकारी दि।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उपर बनाया गया शार्ट फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इसके साथ ही

अजा /अजजा के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था, एससी एसटी एक्ट के प्रकरणों में प्रक्रमवार राहत राशि प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी, नगद राहत के अतिरिक्त अत्याचार से पीड़ित व्यक्तियों का पुनर्वास, राशन, चिकित्सा, विधिक सहायता, रोजगार, शिक्षा, पेंशन आदि, गवाहों को दैनिक भत्ता एवं अन्य मदो में भुगतान विषय पर आदिम जाति कल्याण विभाग से श्री एच एस मौर्य जिला उप संयोजक ने दी जानकारी

एससी एसटी एक्ट के आधार पर पंजीबद्ध अपराध, राहत प्रकरण, चयनित साक्षी संरक्षण, जनचेतना शिविर, साक्षी यात्रा भत्ता आदि विषयों पर समूह चर्चा पर उपुअ अजाक दिनेश कुमार शर्मा एवं शुभ निरीक्षक प्रकाश चन्द्र पटेल ने व्याख्यान दिया गया।

 1,447 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में अशांति और अराजकता फैलाने कांग्रेसियों के घिनौने चेहरे लगातार आ रहे सामने – रेणुका सिंह प्रदेश में भय और आतंक का माहौल लाना चाहती है कांग्रेस – कृष्ण बिहारी जायसवाल

छत्तीसगढ़ में अशांति और अराजकता फैलाने कांग्रेसियों के घिनौने चेहरे लगातार आ

 5,049 Total Views

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण 15 विभागों के 55 अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर थे अनुपस्थित, सभी को जारी को हुआ कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण 15 विभागों

 5,153 Total Views

सामाजिक कार्यकर्ते “अण्णा पंडित” यांची सोशल मीडिया वर केलेली बदनामी भोवली… कमाल शेख व त्याच्या साथीदारांवर ॲट्रॉसिटी अंतर्गत गुन्हा दाखल….

क्राइम रिपोर्टर शुभम मिश्रा: कल्याण:(प्रतिनिधी) सामाजिक क्षेत्रात नावलौकिक असलेले ज्येष्ठ समाजसेवक महेंद्र

 5,409 Total Views

कल्याण-डोंबिवली आयुक्त इंदूराणी जाखड यांनी आचारसंहिता सुरळीत पार पडावी या साठी काढलेला बदली आदेश न जुमानता पथक प्रमुख दिवळ्या गोळा करत ‘ब’ प्रभागातच कार्यरत, सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांचा बदली पथक प्रमुख प्रभागात कसा ?

क्राइम रिपोर्टर शुभम मिश्रा: ब्रेकिंग न्यूज : कल्याण -डोंबिवली महानगर पालिका आयुक्त

 6,631 Total Views

Search