सफाई कर्मचारी की पत्नी ने दरोगा पर लगाए आरोप
ब्यावरा शहर में नगर पालिका सफाई कर्मी की पत्नी ने सफाई दरोगा पर गाली गलौच एवं छेड़छाड़ के आरोप लगाएते हुए सिटी थाने में शिकायती आवेदन दिया है। शनिवार को घटना को लेकर नपा सफाई कर्मी नगर पालिका कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और कार्यालय के बाहर हंगामा करते हुए संविदा सफाई दारोगा पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, उसके बाद नगर पालिका कार्यालय में पुलिस बुलवाई गई। पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिस ने थाने में जाने को कहा जिसके बाद सभी एकत्रित हुए सफाई कर्मी सिटी थाना पहुंचे जहा पर शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई। सफाई कर्मचारी की पत्नी ने आवेदन में बताया की उसके पति सफाई कर्मचारी जो कई सालो से सफाई का कार्य करते है जोकि संविदा सफाई दरोगा मनीष नायक उर्फ डॉन द्वारा उसके पति को हमेशा गाली गलोच एवं जाति सूचक शब्दो का उपयोग करता रहता है इसके साथ ही मेरे पर गंदी नजर रखते हुए गंदी गंदी बात करता है। फरियादिया ने दरोगा पर कार्रवाई की मांग आवेदन देकर की है। इस बारे में संविदा सफाई दरोगा मनीष नायक उर्फ डॉन से बात की गई तो उनका कहना है की सफाई में लापरवाही करने पर कार्रवाई करने को लेकर मेरे पर झूठा आरोप लगाए जा रहे है जिस महिला ने आरोप लगाए है में उसे जानता ही नहीं हूं। इस मामले में पुलिस ने आवेदन ले लिया है और जांच की जा रही है।
आंदोलन की दी चेतावनी
इसके साथ ही घटना को लेकर नगर पालिका सफाई कर्मचारियों में आक्रोश देखा गया है ज्ञापन देने के दौरान सफाई कर्मचारियों ने कहा अगर संविदा सफाई दरोगा पर कड़ी और एक्ट की कार्रवाई नही की गई तो समस्त सफाई कर्मचारी सफाई का कार्य बंद कर आंदोलन करने पर बद्ध होंगे।
इनका कहना है:
सफाई कर्मचारी की पत्नी ने शिकायत की है, परिषद द्वारा संविदा सफाई दरोगा को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
सुषमा धाकड़, नपा सीएमओ ब्यावरा।