सफलता की कहानी पी.एम.ई.जी.पी. योजना ने महेन्द्र को बनाया उद्योगपती
राजगढ़।। राजगढ़ जिले के उद्यमी महेन्द्र श्रीवास्तव ने इस्ट्रीयल ऐरीया पीलूखेडी में वर्ष 2015 में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजगढ एवं बैंक के माध्यम से पीएमईजीपी योजनान्तर्गत 16 लाख रूपये का लोन लेकर इकाई चालू की थी। उनके लगातार मेहनत एवं सफल प्रयासों से इकाई का वर्ष 2022-23 में इकाई का वार्षिक टनओवर 3.14 करोड हो गया। इकाई द्वारा विभिन्न प्रकार की इंजीनियरिंग फेबिकेशंस के कार्य किये जाते है। साथ ही इस्डस्ट्रीज में उपयोग में आने वाली मशीनो का निर्माण एवं मशीन के टूल्स एवं पार्टस निर्माण किये जाते है। पिछले एक वर्षो से देवास सेक्शन चौखट का निर्माण कार्य प्रांरभ किया है। इकाई द्वारा 25 लोग को रोजगार दिया जा रहा है। कारखाने में बनी हुई मशीने भारत के विभिन्न राज्यों में जैसे पश्चिम बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तेलगान आदि में स्थापित हुई है। साथ ही मशीने कोको कोला, हिदुंस्तान पैट्रोलियम, लैप इण्डिया, राजारामन्ना प्रौद्योगिक संस्थान आदि में लगी हुई है। निकट भविष्य में उद्योग का विस्तार अन्तर्गत कृषियंत्र के निर्माण के कार्य करेगे। उद्यम स्थापित करने में सहयोग देने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं।
2,678 Total Views