श्रीमद् भागवत कथा का हुआ विश्राम , हजारों ने ग्रहण की महा प्रसादी
ब्यावरा। खेड़ी गिदोरमीना में श्री रामयज्ञ एव भागवत कथा में रुकमणी मंगल एव सुदामा चरित्र के साथ कथा का विश्राम हुआ।साथ ही हजारो लोगो ने भण्डारे में महाप्रसादी ग्रहण की। कथा में प्रवक्ता सतीश नागर ने कहा कि धर्म, वीरता और प्रेम का संगम भारत मे ही मिलता है। भारत एक आदर्श देश है, इसका अनुकरण दूसरे देश करते है, मित्रता कृष्ण एव सुदामा जैसी होनी चाहिए। हजारों भक्तों ने कथा विश्राम के दौरान शामिल होकर महा प्रसादी ग्रहण की।