शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, नजर बचाते देते थे घटना को अंजाम

ब्यावरा। एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु जिले की पुलिस टीम को लगातार कार्रवाई करने एवं तत्परता से आरोपियों की धरपकड़ के हर संभव प्रयास हेतु निर्देशित किया जा रहा है। निर्देशों के परिपालन में थाना ब्यावरा शहर की पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। 16 मार्च 2023 को थाना ब्यावरा शहर में फरियादिया शांभवी पिता कमलेश द्विवेदी निवासी होशंगाबाद हाल कैशियर आईडीएफसी बैंक ब्यावरा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मैं बैंक बंद करके शाम 7 बजे करीबन घर जा रही थी कि निदान हॉस्पिटल के पास ब्यावरा में एक मोटर साइकिल पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी स्कूटी को कट मारी जिससे मैं नीचे गिर गई और दोनों अज्ञात व्यक्ति मेरा पर्स लेकर फरार हो गए, पर्स में मेरे दो एंड्राइड मोबाइल एवं बैंक की चाबियां तथा कुछ नकदी रुपए रखे हुए थे फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 167/23 धारा 379 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान 27 अप्रैल 2023 को मुखविर सूचना पर आरोपी मुकेश तंवर निवासी हिरणखेड़ी एवं उसके साथी जगदीश सोंधिया निवासी हिरणखेड़ी को गिरफ्तार किया एवं दोनों द्वारा एक साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं अपने अपने हिस्से में आये एक एक मोबाइल व बैंक की चाबियां मय पर्स के लाकर पेश किये जिन्हें जप्त किया गया। इसमे थाना प्रभारी ब्यावरा शहर राजपाल सिंह राठौर, प्रआर शैलेन्द्र सिंह बैस, आरक्षक योगेंद्र सिंह, संदीप, बलवीर मीना का विशेष यागेदान रहा।
2,217 Total Views