शहर की यातायात व्यवस्था चरमराती हुई दिखाई दे रही।
ब्यावरा।। राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर की चरमराती हुई यातायात व्यवस्था का एक ओर नजारा गुना बायपास स्थित रेडियंट होटल के सामने उस समय देखने को मिला जब दो बाइक आपस में भीड़ गई , मिली जानकारी के अनुसार विष्णु पिता भंवरलाल हरिजन 18 वर्ष ग्राम चाठा से संवासी जा रहा था इसी दौरान रामसिंह सोंधिया दूध बेच कर मोई जा रहा था, गुना बाईपास स्थित कमला लाज के समीप दोनो बाईक सवार की आपस मे भिड़त हो गई जिससे रामसिंह सोंधिया को चोट आने से उसे प्राइवेट वाहन से सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही।