आखिर अपराधियों को क्यों नही है पुलिस का डर ?
व्यापारी का अपहरण कर की हत्या, व्यापारी कर रहे दुकानें बंद कर प्रदर्शन
राजगढ़ जिले के पचोर नगर के एक व्यापारी का अपहरण हो जाता और सुबह के समय उसकी लाश मिलना यह कोई छोटी बात नहीं है, इस तरह की बड़ी घटनाओं को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन आखिर सवाल ये उठता है कि अपराधियों में क्यों नहीं है पुलिस का डर? अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे समाज में एक डर का माहौल पैदा हो रहा। ऐसे मे पुलिस पर से विश्वास भी खत्म होता जा रहा, अब सवाल यहां भी उठता है क्या पुलिस केवल आम लोगों के लिए ही बनाई गई है या फिर यूं कहा जाए कि पुलिस अपनी जवाबदारी के प्रति जिम्मेदार नही है। आखिर कोई अपराधियों पर कार्रवाई के लिए लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
व्यापारी कर रहे दुकानें बंद कर प्रदर्शन:
बीती रात को अपराधियों ने पचोर नगर के व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का अपहरण कर लिया और हत्यारों ने उनकी निर्मम हत्या कर शव को लीमा चौहान के समीप फेक कर भाग गए। इस घटना से आक्रोश नगर के व्यापारियों द्वारा अपनी अपनी दुकानें बंद रखते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है और हत्या करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुय मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है। आपको बताना चाहेंगे कि इस धरना प्रदर्शन में ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी एवं राजगढ़ विधायक बाबू सिंह तवर भी शामिल होकर व्यापारियों के समर्थन में अपनी आवाज उठा रहे हैं।