विधानसभा क्षेत्र की जनता ही मेरी भगवान है, मेरा क्षण-क्षण इनको समर्पित : श्री पंवार
गांव-गांव में पहुंचकर मतदाताओं से मिले लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद – भाजपा प्रत्याशी
सुठालिया मंडल के कई गांवों में किया जनसंपर्क
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं से संपर्क कर रहे है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क किया। यहां उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवनकाल में विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा हर परिस्थिति में की है। यहां की जनता ही मेरी भगवान है, मेरे जीवन का कण कण, क्षण क्षण इनके लिए समर्पित है। आपके दिए हुए प्रेम स्नेह आशीर्वाद को मैं विकास के रूप में वापस लौटाऊंगा। शनिवार को उन्होंने बिसोनिया, बेड़ाबे, तलाबपुरा, नापानेरा, नेवली, खनोटा आदि सहित सुठालिया मंडल के कई गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे।
आज इन गांवों में होगा जनसंपर्क
जहां शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार द्वारा सुठालिया मंडल के दर्जन भर गांव में संपर्क किया। वहीं आज रविवार को सुठालिया मंडल के कई गांव में जनसंपर्क किया जाएगा और विकास की और मतदान का आग्रह किया, आज भाजपा प्रत्याशी सुठालिया मंडल के मऊ, निवारा, टोड़ी, कड़िया हाट, नादनपुर, महाराजखेड़ा, बेरियाखेड़ी,गांगाहोनी, उमरेड, तरेना, पातला पानी, खेजड़ा महाराजा, पालड़ीगुसाईं, बगवाज में करेंगे जनसंपर्क।
2,724 Total Views