विद्युत विभाग द्वारा समय पर बिल जारी नही करने को लेकर उपभोक्ता पहुंचे कार्यालय,अधिकारियों ने नही की सुनवाई
विद्युत मंडल के A.R.O ने उपभोक्ता से कहा मुझे नौकरी नही करनी, हटवा दो, मेरी मर्जी होगी तब बिल दूंगा जो करना है कर लो
राजगढ़ जिले के ब्यावरा मे जैसे जैसे गर्मी का तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे विद्युत विभाग की मनमानी और लापरवाही से लोगों को परेशान होना पढ़ रहा है लेकिन विद्युत विभाग में बैठे अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यवाई का डर तक नही है ओर न हि जनप्रतिनिधियों को भी जनता की समस्या से कोई लेना देना नही है, अधिकारियों ओर कर्मचारियों के हौसले बुलंद हो रहे है, और लोगों को गर्मी मे भारी परेशानी हो रही है, ऐसा मामला उस वक्त देखने में आया जब आदर्श नगर कॉलोनी में निवास करने वाले हजारी झा, दीपक शर्मा विद्युत कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने बिजली बिल समय पर नहीं देने की शिकायत की लेकिन कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने चलते चलते उपभक्ता की शिकायत सुनी और निराकरण करे बिना ही कई चले गए। उपभोक्ता हजारी झा ने मीडिया को बताया की विद्युत विभाग के रूपेश गोलियां द्वारा समस्या बताने पर कहा जाता है की मुझे नौकरी नही करनी हटवा दो मेरी मर्जी होगी तब बिल दूंगा जो लगे कर लो। जब इस तरह का व्याहार अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ किया जा रहा है तो जिससे सीधे तौर पर वर्तमान सरकार पर भी सवाल उठ रहे है।
3,986 Total Views