वर्ल्ड एशियन चैंपियनशिप के लिए सनिधिया शिवहरे का चयन
ब्यावरा। अर्पण मिक्स आर्ट क्लब ब्यावरा की संस्थापक और मध्य प्रदेश तंग सु डू टेक्निकल डायरेक्टर ग्रेपलिंग जिला सचिव बुलबुल गौड़ ने बताया कि 16 वी जीएफआई राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता 1 से 4 जून तक तुकोजी राव पवार इंडोर स्टेडियम देवास में हुई, जिसमे क्लब की सीनियर खिलाड़ी तथा नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट अजय शिवहरे की पुत्री सनिधिया शिवहरे ने 20 राज्यो के खिलाडियों से जीत कर जीआई और नो जीआई दो विधाओं मैं जीत कर 2 स्वर्ण पदक हासिल किए। अब ये वर्ड एशियन चैंपियनशिप जो की सितंबर में फॉरेन कॉन्ट्री पोलियान मैं होगी, जिसमें खेलने जाएगी।
इस जीत पर 6 जून को पीपल चोरहा पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया है।