लोधा लोधी समाज ने निकाली वाहन रैली
सुठालिया। मंगलवार को सुठालिया से घोघरा घाट तक लोधा लोधी समाज ने वाहन रैली निकाली। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में विशाल वाहन रैली निकाली जा गई, जो सुठालिया मक्सूदनगढ़ और अन्य गांव में होते हुए घोघरा घाट पर समापन हुआ रैली में हजारों की संख्या में समाज बंधु और टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों से भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतमसिंह लोधी ग्वालियर, दीपक नरवरिया लोधी प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा भाजपा, इंदर सिंह लववंशी प्रदेश अध्यक्ष युवा समाज मध्य प्रदेश व जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा, जनपद सदस्य और अन्य समाज के वरिष्ठ जनों और युवा साथियों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।