लाड़ली बहना योजना ने खोले सुख समृद्धि के द्वार: नारायण सिंह पंवार
भाजपा प्रत्याशी ने किया गांव-गांव में जनसम्पर्क, बोले- लाड़ली बहना योजना की राशि होगी तीन हजार
माताओं बहनों का आशीर्वाद भाजपा के साथ
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर करने का हर संभव प्रयास किया है। आज ही प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये सरकार ने डाले है। जो हमारी माताओं बहनों के लिए दीपावली का उपहार है। इससे दीपावली पर्व के पूर्व ही बहनों के लिए समृद्धि के द्वार खुले है। जिससे निश्चित रूप से महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। यह बात भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने मंगलवार को कई गांवों में जनसम्पर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को अपनी बहनों की चिंता है और इस बार दीवाली के कारण लाडली बहना योजना की राशि तीन दिन पहले ही जमा कर दी गई है। यही नहीं आने वाले दिनों में यह राशि बढ़कर 3 हजार होगी। यह भाजपा का वादा है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलवर यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
इन गांवों में किया जनसम्पर्क
भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के हबीपुर, मोतीपुरा, बहादुरपुरा, भूरा, हाड़ाहेड़ी, लसुल्ड्या गुर्जर, नालबन्दी, बाइहेड़ा, बांरवा कला, भगवती पुर, बोरदा, कांनंदियाखेड़ी, बूढ़ाखेड़ी आदि गांवों में जनसम्पर्क किया। भाजपा प्रत्याशी आज बुधवार को पडोनिया, कटारिया खेड़ी, कचनारिया, जोगड्याखेड़ी, बालचिड़ि, भडक्या, माल्याहेड़ी, नरसिंहपुरा में जनसम्पर्क करेंगे।