Rajgarh Khulasa M.P.- लाड़ली बहना योजना अंतर्गत वार्डो में केम्प लगाकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन फार्म भरे जायेंगे

लाड़ली बहना योजना अंतर्गत वार्डो में केम्प लगाकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन फार्म भरे जायेंगे

 

ब्यावरा। 25 मार्च 2023 से नगर पालिका ब्यावरा द्वारा लाड़ली बहना योजना अंतर्गत वार्डो में केम्प (शिविर) लगाकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन फार्म भरे जा रहे है। पवन कुशवाह अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि समाज में महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और उन्हे सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना 2023 लागू की गई है। जिसमें निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करने के लिए बहनों को कही भी जाने की आवश्यकता नही होगी। नगर पालिका के वार्ड प्रभारी ,कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा इस योजना के तहत ई-केवाईसी उपरान्त आवेदन फॉर्म भरने के लिए शिविरों का किया गया है। ब्यावरा नगर के समस्त वार्डो में शिविर लगायें गये है। इन शिविरों में वार्ड प्रभारी द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के आवेदन फॉर्म भरे जाएगें। आवेदन फॉर्म भरने के लिए बहनों को अपने साथ जरूरी दस्तावेज को शिविर में ले जाना होगा। इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपकों वार्ड प्रभारी व आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा रसीद दी जाएगी। जिसे आप को अपने पास सुरक्षित रखना होगा। आपका आवेदन फॉर्म सत्यापित होने के बाद जून 2023 से आपके खाते में हर महीने 1000 रूपयें की धनराशि आना आंरभ हो जाएगी। इस प्रकार आप इस योजना तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। यह आर्थिक सहायता राशि गरीब बहनों को 1000 रूपयें प्रतिमाह प्रदान की जाएगी यानी इस तहत 1 वर्ष में इस योजना के तहत महिलाओं को 12000 रूपयें की धनराशि वितरित की जाएगी जो कि लाभार्थी बहनों के सीधे बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। श्रीमती सुषमा धाकड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में ब्यावरा नगर की पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी कार्य किया गया ओर अब द्वितीय चरण में निम्नलिखित स्थानों पर वार्डवार केम्प का आयोजन दिनांक 25/03/2023 से 30/04/2023 तक किया जा रहा है जो इस प्रकार है वार्ड क्रं. 1 विट्ठलवाटिका मुल्तानपुरा, वार्ड क्रं. 02 कार्यालय नगर पालिका परिसर, वार्ड क्रं. 03, शासकीय बालक हाई स्कूल ब्यावरा, वार्ड क्रं. 04 पी.जी. कॉलेज ब्यावरा, वार्ड क्रं. 05 एवं 06 मानस सेकेण्ड्री स्कूल ब्यावरा, वार्ड क्रं. 07 हनुमान मन्दिर बखतपुरा ब्यावरा, वार्ड क्रं. 08 कन्या छात्रावास ईदगाह के पास ब्यावरा, वार्ड क्रं. 09 सिंह वाहिनी मन्दिर ब्यावरा, वार्ड क्रं. 10 बुनियादी स्कूल ब्यावरा, वार्ड क्रं. 11 एन.एच. कार्यालय मैन मार्केट ब्यावरा, वार्ड क्रं. 12 जगात चौक स्कूल ब्यावरा, वार्ड क्रं. 13 फुलमाली धर्मशाला ब्यावरा, वार्ड क्रं. 14 चर्तुभूजनाथ मन्दिर ब्यावरा , वार्ड क्रं. 15 कुशवाह धर्मशाला तालाब की पाल के पास ब्यावरा, वार्ड क्रं. 16 कुशवाह धर्मशाला सबलगढ़ बस्ती ब्यावरा, वार्ड क्रं. 17 पुनीत टॉकीज के पास शासकीय स्कूल ब्यावरा, वार्ड क्रं. 18 माता जी का मन्दिर पटेल की बाडी ब्यावरा में केम्प आयोजित किये गये है। जो पृथक-पृथक दिवसों में लगाये जाएगें। 25 मार्च 2023 को नगर पालिका कार्यालय में केम्प का आयोजन कर योजना का शुभारम्भ किया गया जिसमें बद्रीलाल यादव, पूर्व राज्यमंत्री, दिलवर यादव, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा, पवन कुशवाह अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका ब्यावरा, गोपाल जाटव, पार्षद प्रतिनिधि, पूनम मेवाडे पार्षद प्रतिनिधि, रामबाबू प्रजापति पार्षद प्रतिनिधि, विष्ण साहू पार्षद, श्रीमती हेमलता शर्मा पार्षद, एवं निकाय मे पदस्थ रईस खांन सहायक ग्रेड-1, कृष्णकान्त शर्मा राउनि, कृष्णकान्त शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई विश्वविद्यालय का गजब कारनामा मगध विश्वविद्यालय बिहार के नाम पर फर्जी पीएचडी से शिक्षक नियुक्ती और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नती तक

कल्याण स्थित के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक पांडे

Loading

राजधानी ट्रेन दिल्लीहून मुंबईला पोहोचली, त्यात कोणीही नेता किंवा सहावा नव्हता, त्यानंतर फुलांचे हार घालून स्वागत केले, लाडूही वाटण्यात आले.

नवी दिल्ली.  निजामुद्दीनहून निघाल्यानंतर राजधानी एक्स्प्रेस मुंबईतील सीएसएमटी स्थानकात पोहोचल्यावर तिचे जंगी

Loading

Search