राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रदद् होने से गुस्साए कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
राजगढ़।। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने से गुस्साए कांग्रेसियों ने शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाके नंबर 3 पर जलाया जिसको लेकर पुलिस द्वारा भी पुतला जलाने को लेकर रोका गया लेकिन पुलिस को चकमा देकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुतला को जला दिया,
दोपहर शहर ब्यावरा के प्रमुख क्षेत्र पीपल चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करने को भाजपा ओर प्रधानमंत्री की साजिश बताते हुए उसे हिटलर शाही रवैया बता जमकर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है की एक दिन पहले गुजरात न्यायालय द्वारा राहुलगांधी द्वारा पूर्व में की गई जातिगत टिप्पणी को लेकर उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। इस सजा के बाद जमानत के कारण राहुल गांधी फिलहाल तो जेल जाने से बच गए , लेकिन अगले ही दिन संसद से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। इसकी जानकारी के बाद देशभर में कांग्रेसियों द्वार अलग-अलग ढंग से विरोध शुरू कर दिया गया।