राष्ट्रीय आजाद मंच (राम) पार्टी जिला बैठक खिलचीपुर में आयोजित की गई
एमपी में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आने लगे वैसे वैसे सभी पार्टिया चुनाव की तैयारी में जुट गई , अपने अपने कार्यताओं के साथ बैठक करना शुरु कर चुकी है , राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में राष्ट्रीय आजाद मंच (राम) पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यकर्तो के साथ बैठक आयोजित की गई , जिसमे राम पार्टी प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष राकेश पंवार मुख्य अतिथि रहे।
पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय ने कहा की प्रदेश में कई बदलाव हमे करना है
, जैसे हम जनता के लिए कार्य कर रहे है तो हमें जनता के बीच में भी हमेशा रहना है , जीतने के बाद हम उनको भूलते नही , राम पार्टी सत्ता में अगर आती है तो निशुल्क शिक्षा , निशुल्क चिकित्सा और न्याय , हर गरीब मध्यमवर्गीय व्यक्ति को मिलेगा , पार्टी में विधानसभा उम्मीदवार शिक्षित होगा, और युवा होगा , हम इस बार लगभग सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेंगे । इसी दौरान
बैठक में नवीन कार्यकारणी भी स्थापित की गई । इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा, रामनारायण परिहार(जिला सं.मंत्री), राहुल मालवीय(यू. जिला अध्यक्ष) , ललित मालवीय सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।