काचरी जोड़ पर अज्ञात लोगों ने एक लाख रुपय लूटपाट कर फरार
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यावरा के समीप ग्राम काचरी जोड़ पर अज्ञात व्यक्तियों ने नाईपुरिया से 1 लाख रूपये लेकर सिंगापुरा चौथरा जा रहे लोगों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की और फरार हो गए। सिंगापुरा चौथरा निवासी बाबूलाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उनका पुत्र रोहित मोटरसाइकिल से हरीश और अभिषेक के साथ ग्राम नाईपुरिया निवासी इंदरसिंह से जरूरत के लिए एक लाख रूपये लेकर वापस सिंगापुरा चौथरा की ओर लौट रहा था, तभी काचरी जोड़ के समीप दस बारह अज्ञात व्यक्तियों ने मोटर साइकिल रोकर मारपीट की और फिर 1 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। जिसकी सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आए।
1,718 Total Views