रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री 13 जून को जिले में
प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते दौरे पर रहेंगे ,जिसको देखते हुए रूट किया चेंज
The Chief Minister of Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan & the Union Home Minister, Rajnath Singh, The Chief Minister of Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan & The Defense Minister, Rajnath Singh,
राजगढ़।। राजगढ़ ज़िले में 13 जून को भारत के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत सरकार एंव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भ्रमण कार्यक्रम मोहनपुरा डैम राजगढ़ में प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए 13 जून को सुबह 06 बजे से रात्रि 08 तक निम्न डायवर्ट रोड़ निर्धारित किए गये है l ब्यावरा की ओर से जयपुर, राजस्थान जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा से पचोर, खुजनेर, जीरापुर मार्ग से होते हुए राजस्थान जाएगे। वही राजस्थान की ओर से ब्यावरा जाने वाले भारी वाहन जीरापुर, खुजनेर होते हुए पचोर मार्ग से जाएगे। राजस्थान से भोजपुर मार्ग से आने वाले भारी वाहन राजगढ़ में खिलचीपुर नाके से खुजनेर होते हुए पचोर मार्ग से जाएगे। सुबह 06 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहन खिलचीपुर से राजगढ़ होते हुए ब्यावरा जाने और ब्यावरा से राजगढ़ होते हुए खिलचीपुर जाने के लिए पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। ज्ञातव्य है कि परिस्थिति अनुरूप सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने के लिए व्यवस्था में परिवर्तन किये जा सकते है।