Monday, 30 October, 2023

Rajgarh Khulasa M.P.- मोदी जी के नेतृत्व में देश सशक्त बना, यह आपके वोट की ताकत: नारायणसिंह पंवार

मोदी जी के नेतृत्व में देश सशक्त बना, यह आपके वोट की ताकत: नारायणसिंह पंवार

भाजपा प्रत्याशी ने विधानसभा के कई गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से किया संपर्क, बोले विश्व में भारत मे लहराया परचम

 

आज देश मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की राह पर है। उन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया है। हमारा देश दिनों दिन सशक्त बनता जा रहा है। यह सब आपके वोट की ताकत है। ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र से भी मुझे अपना आशीर्वाद रूपी मत देकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका तय करें। यह बात भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आपका मत भाजपा को मजबूत करेगा और प्रदेश के साथ हमारी विधानसभा में भी विकास के द्वार खोलेगा। यह चुनाव मेरे 5 साल के कार्यकाल में हुए विकास एवं पिछले 5 साल के सूखे के बीच में है। आपको विकास के लिए चुनाव करना है। उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का लोगों से आह्वान किया। भाजपा प्रत्याशी ने सोमवार को क्षेत्र के कानरखेड़ी, पुरा लववंशी, सीलखेड़ा, बीजापुरा, जाटयाखेड़ी, किशनगढ़, टुआखेड़ी, भवांस, आमडोर, तुमड़िया, करोंदिया, सड़ली, मुआलिया, लोदीपुरा, लखनवास, तरेनी सहित 18 गांवों में जनसंपर्क किया।

यह चुनाव 2024 का सेमीफाइनल

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क करने पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलवर यादव ने कहा कि यह चुनाव केवल एक विधानसभा एवं प्रदेश का ही चुनाव नहीं है। यह आम चुनाव 2024 के चुनाव का सेमीफाइनल है। इसलिए यह चुनाव भी हमें उसी नजरिये से देखना होगा और भाजपा को जिताना होगा। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता बद्रीलाल यादव, मानसिंह राजपूत, रामनारायण दांगी, नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, इंदरसिंह लववंशी, मोहन दांगी, मोहन कुशवाह सहित कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

आज करेंगे इन गांवों में जनसंपर्क

विजयगढ़,रघुनाथपुरा, डुंगपुरा, बावड़ीखेड़ा, रामगढ़, बरखेड़ा वीर, निनोर, बरायठा, संवासी, पूरा जागीर, लकड़िया, बड़ोदिया जागीर, पांजरी, पांजरा, लक्ष्मणपुरा, हेदापुरा, मिठानपुर में संपर्क किया जाएगा।

 2,568 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 10,381 Total Views

Search