मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने किया विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण
एक शिक्षक एवं एक जन षिक्षक को निलंबित करने दिए निर्देश
राजगढ़। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय तेम्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत खजुरिया जनपद पंचायत ब्यावरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ई-केवायसी, प्रधानमंत्री आवास, सीसी रोड एवं नाली निर्माण का निरीक्षण किया तथा कॉमन सर्विस सेंटर की महिलाओं से चर्चा की गई।
साथ ही उन्होंने ग्राम बारवा जनपद पंचायत ब्यावरा के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
- निरीक्षण के दौरान उन्हें बच्चों के द्वारा अवगत कराया गया कि लक्ष्मीबाई स्व-सहायता समूह द्वारा एक माह से भोजन नहीं दिया जा रहा है तथा भोजन कम मात्रा में भी दिया जाता है।
साथ ही बाबा रामदेव स्व-सहायता समूह द्वारा आज जो खाना बच्चों को दिया जा रहा था। उसमें सब्जी निर्धारित मानक स्तर की नही पाई गई। इस कारण दोनों समूहों को हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही हाई स्कूल बारवां के प्राचार्य आरपी दांगी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जिसके कारण उन्हें निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए। लक्ष्मीबाई स्व-सहायता समूह द्वारा एक माह से बच्चों को खाना नहीं दिए जाने के संबंध में जन शिक्षक दुलीचंद दांगी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों एवं कार्यालय को अवगत न कराने के कारण निलंबित की कार्यवाही के निर्देष डीपीसी को दिए गए। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत बाईहेड़ा जनपद पंचायत ब्यावरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपने समक्ष मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ई-केवायसी करवा कर दिखाया गया तथा सीसी रोड एवं नाली निर्माण का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भगवतीपुर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया एवं बच्चियों को पढ़ाया गया तथा उनकी शिक्षा की गुणवत्ता को जांचा। साथ ही ग्रामीणों के द्वारा स्कूल के ऊपर से 33 केवी की लाईट हटवाने संबंधी अनुरोध किया गया। जिसके संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत भगवतीपुर के पूर्व सरपंच पर्वत सिंह द्वारा नाली निर्माण की राशि 1 वर्ष पूर्व निकालने के उपरांत भी कार्य नहीं कराया गया। जिसके संबंध में पूर्व सरपंच के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजने के लिए सहायक यंत्री एवं उपयंत्री जनपद पंचायत ब्यावरा को निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम आपल्याहाट में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बोर्ड पर गुणा भाग पढ़ाया गया एवं पेन, पेंसिल सेट इत्यादि का वितरण किया गया।
-
साथ ही प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र आमल्याहाट की सीएचओ के अच्छे कार्य की प्रशंसा की गई।
इसके साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ की ग्राम पंचायत चारपुरा एवं गादिया में ई-केवायसी संबंधी कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बोरदा में बच्चों को पढ़ाया गया तथा उनको कॉपी, पेन एवं पेंसिल सेट भी वितरित किए। इस अवसर पर आचार्य सरपंच दिनेश मीणा एवं अन्य सरपंच गण मौजूद थे।