मीडिया और प्रशासन के बीच खेला जाएगा, मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैंच
जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान स्वीप के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। इसी कडी में आज मीडिया प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सीमित ओव्हर का टेनिस बाल क्रिकेट मैच आयोजित किया जाएगा। इस मैच का आयोजन प्रात: 9 बजे से राजगढ के स्टेडियम में होगा। मैंच के पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित द्वारा उपस्थित नागरिकों के मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई जाएगी। मीडिया प्रतिनिधि एवं नागरिक इस आयोजन में आमंत्रित हैं।
3,173 Total Views