खेत मे ट्रेक्टर को लेकर भाई भाई मे खूनी संघर्ष
राजगढ़ जिले के मलावर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनवास पुलिस चौकी क्षेत्र टुवाखेड़ी मे गोस्वामी परिवार के लोगों मे जमीनी विवाद को लेकर भाई भाई के बिच जमकर हुई मारपीट जिसमे पांच से सात लोग घायल हुए , सूचना मिलने पर चौकी, मलावर थाना पुलिस पहुंची, पुलिस दोनो पक्ष के लोगों को मेडिकल व प्राथमिक उपचार के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल लेकर पहुंची , एक व्यक्ति के सिर मे गंभीर चोट आने के कारण सिटी स्केन के लिए राजगढ़ रेफर किया जा रहा। घायल के सिर मे पट्टी मुँह होठ पर सूजन , हाथो मे बॉटल , ब्यावरा अस्पताल की व्यवस्था।