अज्ञात कारणों के चलते खानपुरा गांव के एक किसान के खेत मे लगी आग
राजगढ़ जिले के ब्यावरा अंतर्गत खानपुरा गांव की किसान गीता बाई के खेत मे गेहूं की नरवाई मे अज्ञात कारणों के चलते लगी आग , आसपास खेत मे कटे हुए गेहूं को आग लगने से बचाया गया , फायर बिग्रेड पहुंची मोके पर , फायर फाईटर रविन्द्र लोधा ने बताया की नरवाई मे भीषण आग लगी हुई थी फायर गाड़ी को जैसे चुना मिली तत्काल हम वहा पहुचे , ओर आग पर काबू पाया आसपास के खेतो मे नुकसान होने से बचा लिया साथ मे फायर बिग्रेड वाहन चालक बाबू खान मौजूद रहे।
2,613 Total Views