ब्यावरा नगर के अपार स्नेह से अभिभूत हूँ, यहां विकास की कई संभावनाएं: नारायण सिंह पंवार
भाजपा प्रत्याशी ने नगर में किया महाजनसंपर्क, कई जगह आत्मीय स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने गुरुवार को ब्यावरा नगर के कई वार्डों में महाजनसंपर्क किया और इस दौरान घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले महाजनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया और कहा कि नगर के अपार स्नेह से मैं अभिभूत हूं और इसका ऋण में ब्यावरा नगर का संपूर्ण विकास करके चुकाऊंगा। यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं और आने वाले दिनों में हम सब मिलकर ब्यावरा नगर में कई विकास कार्य करेंगे। उन्होंने नगर के बस स्टैंड, एबी रोड, सुदामा नगर, कोली मोहल्ला, पीपल चौराहा, राजगढ़ रोड़, पंचशील कॉलोनी, भंवरगंज, रामलला मार्ग, मैन मार्केट, शहीद कॉलोनी, सुठालिया रोड, मुलतानपुरा, जूना ब्यावरा सहित कई क्षेत्रों में महाजनसंपर्क किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत
जहां महाजनसंपर्क के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार ने विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से लोगों से संपर्क किया। वहीं कई जगह उनका स्वागत सत्कार भी किया। घर-घर भाजपा प्रत्याशी का तिलक कर सम्मान किया। इस अवसर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हम सब मिलकर ब्यावरा नगर को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। नगर में हुए महाजनसंपर्क अभियान में भाजपा प्रत्याशी को स्थानीय लोगों का जमकर समर्थन मिल रहा है।
आज करेंगे जनसभा को संबोधित
भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार आज शुक्रवार को ब्यावरा नगर में महाजनसंपर्क अभियान के माध्यम से मतदाताओं से मिलेंगे और उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करेंगे। साथ ही आज वे स्थानीय सुभाष चौक में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई नेता शामिल होंगे।
2,361 Total Views