ब्यावरा के 6 वार्डो में आज से भरे जा रहे लाडली बहना योजना के फार्म – CMO
ब्यावरा।। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सहित समस्त जिले एवं शहरी ग्रामीण क्षेत्र में भी केम्प लगाकर आज से फार्म भरे जा रहे है , राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर नपा के 1से 6 वार्डो में केम्प लगा कर लाडली बहना योजना के फार्म भरे जा रहे है जिसमे जिस बहना ने अभी तक ई केवाईसी नही करवाई उनकी समग्र ई केवाईसी वही केम्प में तुरंत कर फार्म भरे जा रहे , ओर लाडली बहनाओं को कही परेशान होने की जरूरत नही है सीएमओ श्रीमती सुषमा धाकड़