ब्यावरा की बेटी स्मिता ने SSC मे 691 रेंक हासिल की , जिले का नाम किया रोशन
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के श्याम भटनागर की पुत्री स्मिता भटनागर ने पहली कक्षा से 12 वी तक की पढ़ाई नगर के प्राइवेट स्कूल से की आगे की पढ़ाई मैथ्स सब्जेक्ट से MSC ब्यावरा के पीजी कॉलेज से कर इंदौर में शासकीय सेवा की तैयारी करने के लिए चली गई, जहा पर 3 वर्ष रहकर स्मिता ने तैयारी की तैयारी के दौरान स्मिता ने SSC/CHSL का फार्म भरा जब पेपर दिया उसके बाद जब स्मिता का रिजल्ट आया उसमे देखा तो स्मिता ने ऑल इंडिया में 691 रेंक हासिल कर सेंट्रल गवर्नमेंट पोस्ट ऑफिस विभाग में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर चयन होने पर माता पिता के साथ साथ जिले व शहर का नाम रोशन किया घर मे खुशी का माहौल स्मिता के चेहरे पर मुस्कान स्मिता ओर उनके परिवार वालों ने बताया की इस उपलब्धि का श्रेय भगवान श्री अंजनीलाल जी को दिया इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों स्नेहीजनों द्वारा बधाईया दी जा रही।
4,330 Total Views