बोड़ा पुलिस ने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
बोड़ा।। पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं न्यायालय के निर्देशनुसार एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह एवं एएसपी मनकामना प्रसाद के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा फरार वारंटियों व अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है, एसडीओपी नरसिंहगढ़ उपेन्द्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोडा एसएचओ संदीप0सिंह मीणा के नेतृत्व में फरार वारंटी की धरपकड़ की कार्रवाई की गई । थाना बोडा में मुखबिर की सूचना पर 30 मई 23 को प्रकरण क्रं.1030/2017 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट में स्थाई वारंटी मोहम्मद रफीक जाती मुसलमान निवासी बजीर हुसैन मोहल्ला सारंगपुर को उसके घर से पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की जिसको न्यायालय नरसिंहगढ़ पेश किया गया। इसमें थाना प्रभारी एसएचओ संदीप सिंह मीणा, महिला प्रधान आरक्षक माया निगम, आरक्षक पर्वत सिंह, आरक्षक सुनील सोलंकी, सैनिक धर्मेंद्र शर्मा का विशेष योगदान रहा।