सार्वजनिक स्थान एवं कोचिंग संस्थानो के आसपास घूमने वाले आवारा एवं बुलेट गाड़ी से फटाखा फोड़ने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाई
राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कस्बा ब्यावरा में अपनानगर, सुदामानगर, तुलसीनगर वह इलाका है जहां कई स्कूल, कोचिंग संस्थान, डांस क्लासेस, म्यूजिक क्लासेस, लाइब्रेरी एवं कई एजुकेशन पॉइंट है जहां पर बालिकाओं एवं बच्चों का आना जाना लगा रहता है। पुलिस को सूचना मिली कि अपनानगर, सुदामानगर एवं तुलसीनगर क्षेत्र में कुछ आवारा किस्म के लोग बिना किसी वजह घूमते हैं एवं जमावड़ा करते हैं तथा कुछ नालायक हरकतें कर बुलेट गाड़ियों के साइलेंसर बदलाकर पटाखा फोड़कर ध्वनि प्रदूषण एवं विद्यार्थियों व आमजन को डिस्टर्ब करते हैं। जिसके चलते सिटी थाना प्रभारी निलेश अवस्थी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम तैयार कर उक्त क्षेत्र में दविश दिलाई गई, पुलिस टीम के द्वारा आवारा किस्म के लोग एवं बुलेट गाड़ी से पटाखा फोड़ने वाले तीन लोगों को पर धारा 151 CRPC के तहत कार्यवाई की गई।