बुलेट के साइलेंसर से पटाखे फोङकर कोहराम मचाने वाले पर यातायात पुलिस ने कसा शिकंजा
राजगढ़ पुलिस अधीक्षक धर्मराज सिंह मीना (भापुसे) के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लगातार थाना यातायात ब्यावरा द्वारा बुलेट के साइलेंसर से पटाखे फोङकर कोहराम मचाने वाले को समझाईश देते हुए बुलेट से साइलेंसर को निकलवाकर जब्ति पंचनामा तैयार कर जब्त किया गया एंव वाहन चालक को समझाईश दी कि भविष्य में यातायात नियम को तोड़ते पाए जाने पर न्यायालयीन कार्यवाई की जाएगी।
बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों पर कार्रवाई
अभियान के दौरान लोगों को समझाइए देते हुए बिना हेलमेट के वाहन चालकों को समझाईश देकर चालान बनाए गये साथ में बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान समझाइए एंव सङक पर हाथ ठेला लगाकर यातायात अवरूद्ध करने वालों पर कार्रवाई
अभियान में चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा, रजिस्ट्रेशन कार्ड, वाहन परमिट एवं प्रदूषण कार्ड रखने के लिए बताया गया एवं समझाइए दी गई की चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहने एंव सङक किनारे उसके आसपास रोड पर हाथ ठेला लगाकर यातायात बाधित करने वालों को समझाईश के साथ चलानी कार्रवाई की गई ।
1,725 Total Views