बिजली कटौती एवं समस्याओं के समाधान के लिए विधायक ने लिखा उप महाप्रबंधक को पत्र
ब्यावरा। विधायक रामचंद्र दांगी ने बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक को पत्र लिखकर बिजली कटौती एवं आम नागरिकों और किसानों को दिए जा रहे भारी-भरकम बिलो की समस्या का समाधान करने की मांग की है। विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि इन दिनों बोर्ड परीक्षा का समय है चार छात्राओं को अपनी तैयारी करना पड़ रहा है किंतु बिजली कटौती के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही आम नागरिकों को भी बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिजली के बिल थमाया जा रहे हैं। श्री दांगी ने बिजली कटौती बंद करने एवं अनाप-शनाप बिजली के बिल नहीं दिए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह नागरिकों के हित में आंदोलन करने पर विवश होंगे।