भोपाल से राघोगढ़ जाते समय बागेश्वर धाम का खानपुरा के समीप शिवानी होटल पर किया भव्य स्वागत
प्रसिद्ध कथा वाचक धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार राजगढ़ जिले के दौरे पर रहे। बागेश्वर धाम सरकार का भोपाल से राघोगढ़ जाते समय बुधवार सुबह ब्यावरा के समीप खानपुरा में शिवानी होटल के बाहर लोगों ने भव्य स्वागत किया। बता दें कि बागेश्वर धाम बुधवार को राघोगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से राघोगढ़ जा रहे थे।