बजरंग दल के द्वारा 200 प्लस महिलाओं और बालिकाओं को ,द, केरला स्टोरी फिल्म दिखाई गई।
ब्यावरा।। ब्यावरा शहर के पुनीत टॉकीज में गुरुवार शाम को 6 से 9 बजे वाले शो मे आज बजरंग दल के द्वारा ब्यावरा शहर की 200 प्लस महिलाओं और युवतियों को ,द, केरला फिल्म स्टोरी दिखाई गई। बजरंग दल के शैलेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस फिल्म में धर्म परिवर्तन की हकीकत को बताया गया है और उसकी जागरूकता को लेकर यह फिल्म महिलाओं और युवतियों को दिखाई गई है।