फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में राजगढ़ पुलिस को मिली सफलता
सारंगपुर।। फरार स्थाई वारंटीयो की धड़पकड़ हेतु जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगपुर अरविंद सिंह के निर्देशन में थाना सारंगपुर की पुलिस टीम ने फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है । विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय राजगढ़ के प्र. क्र.171/18 धारा 294, 323, 506 34 भादवी sc st act के फरार स्थाई वारंटी नजीर खान उम्र 24 वर्ष निवासी को बस स्टैंड सारंगपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार शुदा स्थाई वारंटी को माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया है।
6,629 Total Views